अभिनेता वरुण धवन ने एक इंटरव्यू में अपने और नताशा दलाल के रिश्ते को कबूल किया है. जब उनसे पूछा गया की कुछ दिनों पहले शाहिद कपूर के बर्थडे पार्टी पर वो नताशा दलाल के साथ हाथों में हाथ डाले नज़र आये उसपे उनका क्या कहना है ? तो वरुण ने कहा - 'मुझे ये बात बताने की ज़रूरत नहीं है की हमारे बीच क्या है.. हमारे बीच में छुपाने के लिए कुछ नहीं है , मैं अपने रिश्ते को लेकर बहुत सुरक्षित महसूस कर रहा हूं. नताशा हर वक़्त मेरा साथ देती है और वो उन कम लोगो में से है जो मेरे जीवन में बहुत ख़ास जगह रखती है. मैंने इस बारे में सिर्फ इसलिए बात नहीं करता क्योंकि मैं नहीं चाहता की लोग मेरे काम से ज़्यादा मेरे रिश्ते के बारे में बात करे '
खबरों की माने तो दोनों के परिवार वालो ने भी इस रिश्ते को अपनी रज़ामंदी दे दी है और बहुत जल्द ही दोनों की शादी हो सकती है. कॉफी विथ करण के हालिया एपिसोड में जब वरुण धवन आलिया भट्ट के साथ नज़र आये तो उन्होंने ये बात मानी की वो बहुत जल्द ही शादी करना चाहते है क्योँकि उन्हें अपने माँ और पिता के बीच जो प्यार है वो उन्हें बहुत प्रभावित करता है और शादी में उनका अटूट विश्वास है.
वही दूसरी ओर वरुण धवन अपने आने वाले फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' की प्रमोशन में बहुत व्यस्त है और अपने पिता डेविड धवन के आने वाली फिल्म 'जुड़वा २' की शूटिंग भी साथ ही साथ कर रहे है जिसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला कर रहे है.